
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/कुशीनगर। कुशीनगर जिले के खड्डा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर उर्फ केर्मी पट्टी में नीतू साहनी की संदिग्ध मौत के मामले में समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. लौटनराम निषाद पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे लौटनराम निषाद में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, रणविजय सिंह, इलियास अंसारी, सुरेंद्र यादव, शशि चौधरी, राकेश यादव भोला, सुभाष साहनी, छट्ठू यादव, नंदलाल निषाद, शंकर साहनी, मती उल्लाह सिद्दीकी सहित कई नेता शामिल रहे।
परिवार ने बताया कि नीतू साहनी गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित संगीता अग्रवाल के घर घरेलू काम करती थी। 28 नवंबर को लड़की के पिता अयोध्या साहनी को फोन आया कि बेटी की तबीयत खराब है और कप्तानगंज पहुंचने को कहा गया। वहां से उन्हें बगहा (बिहार) की भीतहा चौकी ले जाया गया, जहां बताया गया कि बेटी ने आत्महत्या कर ली।
परिजनों का आरोप है कि जबरन बयान लेकर हस्ताक्षर कराए गए कि मौत आत्महत्या है। लौटनराम निषाद ने कहा कि यह मामला आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का है। आरोप है कि संगीता अग्रवाल ने मामले को शांत करने के लिए पैसे देने की पेशकश भी की।
निषाद ने कहा कि नीतू तीन साल से गोरखपुर में काम कर रही थी, फिर बिना परिवार को बताए उसे बिहार क्यों भेजा गया? उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच, संगीता अग्रवाल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी पूछताछ की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की बात कही।
कुशीनगर जिले में प्रवेश पर सपा कार्यकर्ताओं एवं निषाद समाज ने कई स्थानों पर लौटनराम निषाद का स्वागत किया।



