उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुर

नैमिषारण्य के विकास कार्यों का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

विशेष संवाददाता,शैलेन्द्र यादव।सब तक एक्सप्रेस।

सीतापुर। पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सोमवार को नैमिषारण्य में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड, मल्टीस्टोरी पार्किंग, पंचमुखी प्लाजा, मॉ ललिता देवी मंदिर, मुरारका बड़ी धर्मशाला, चक्रतीर्थ और राजघाट के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने हेलीपैड के पास अतिरिक्त भूमि अधिग्रहित करने तथा हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण के निर्देश दिए। मल्टीस्टोरी पार्किंग के काम की गुणवत्ता जांच कराने और आवागमन के लिए सड़कों को चौड़ा करने के निर्देश भी दिए।

 

 

मॉ ललिता देवी पंचपराग कुण्ड की साफ-सफाई को नियमित रखने और साइन बोर्ड लगाने पर जोर दिया गया। मुरारका बड़ी धर्मशाला को हेरिटेज शैली में विकसित करने, म्यूजियम, लाइटिंग और साउंड सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। चक्रतीर्थ में निर्माणाधीन प्रवेश द्वार को जल्द पूरा करने और सभी कार्य मानक के अनुसार कराने को कहा गया।

राजघाट पर पुरुष एवं महिला चेंजिंग रूम बनाए जाने के निर्देश दिए गए। सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर प्रस्तावित कार्यों को तेज गति से पूरा करने पर जोर दिया गया। उन्होंने पर्यटन विभाग से प्रशिक्षित गाइडों की जल्द से जल्द नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के बाद प्रमुख सचिव ने मॉ ललिता देवी मंदिर और चक्रतीर्थ में दर्शन-पूजन किया और फिर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि पूर्ण हो चुके कार्यों को तत्काल हैंडओवर किया जाए और जिन कार्यों पर अभी काम चल रहा है, उन्हें समय सीमा में पूरा किया जाए। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यों की जानकारी साझा करने तथा पौधारोपण शुरू करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर., अपर जिलाधिकारी नीतिश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!