
शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता।
सीतापुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का चयन पूर्ण पारदर्शिता, मानकों के अनुरूप और स्थलीय निरीक्षण के बाद ही किया जाए।
पारदर्शिता पर जोर, स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे—
✔ बैठने की व्यवस्था
✔ पेयजल
✔ शौचालय
✔ सुरक्षा व्यवस्था
✔ सीसीटीवी एवं निगरानी
— समय से सुनिश्चित की जाएं। परीक्षा से जुड़े मानकों की जांच पहले ही कर ली जाए ताकि आगे कोई समस्या न हो।
नकलविहीन परीक्षा व्यवस्था का लक्ष्य
डॉ. राजागणपति आर. ने दोहराया कि आगामी बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह नकलविहीन और पारदर्शी हों। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएं और तत्परता से अनुपालन किया जाए।
प्रक्रिया और प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण
बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने तहसीलवार प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का विवरण और निर्धारण प्रक्रिया की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों की सूची मानकों के अनुसार तैयार की जा रही है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में प्रमुख रूप से निम्न अधिकारी उपस्थित रहे—
- अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह
- अपर जिलाधिकारी न्यायिक खालिद अंजुम
- अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह
- जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह
- संबंधित उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा की तैयारियों में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं होनी चाहिए और हर कार्य की निगरानी समय-समय पर की जाए।
सब तक एक्सप्रेस
विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव



