
सब तक एक्सप्रेस
विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादवसीतापुर। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन भूमिजा बहुउद्देशीय हाल, खैराबाद में सम्पन्न हुआ। मेले का शुभारंभ नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत उप कृषि निदेशक डॉ. एस.के. सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया।
तकनीकी जानकारी और कृषि जागरूकता पर फोकस
कार्यक्रम में कृषि विभाग और संबंधित अनुषंगी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। संचालन जिला कृषि अधिकारी द्वारा किया गया। उप कृषि निदेशक ने किसानों को संबोधित करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की, ताकि किसान भाइयों को लाभ निरंतर मिलता रहे।

बीमारियों, खरपतवार नियंत्रण और फसल क्रियाओं पर चर्चा
- जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने मौसमी फसलों में लगने वाले रोगों और खरपतवार नियंत्रण की विधियों पर विस्तृत जानकारी दी।
- संयुक्त कृषि निदेशक, लखनऊ मंडल ने गेहूं, सरसों, जौ, चना, मसूर आदि फसलों में चल रहे कार्यों और अपनाई जाने वाली तकनीकों के बारे में समझाया।
किसानों की आय बढ़ाने पर जोर
मुख्य अतिथि राकेश राठौर गुरु ने किसानों से कहा कि खेती में नई तकनीकी विधियों को अपनाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार आय बढ़ाएं और अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्नदाताओं के कल्याण के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है और तकनीक अपनाकर उत्पादकता बढ़ाना समय की जरूरत है।
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा समाधान और प्रोसेसिंग सुविधा
- अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दयाशंकर श्रीवास्तव ने किसानों के सवालों के तकनीकी समाधान दिए और यांत्रिक खरपतवार नियंत्रण व बीज संरक्षण पर जानकारी दी।
- वैज्ञानिक डॉ. रीमा ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र कटिया में मोटे अनाज/श्री अन्न प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित है, जहां किसान अपने उत्पाद निःशुल्क प्रोसेस करवाकर वैल्यू एडेड उत्पाद तैयार कर सकते हैं।

स्टॉलों का निरीक्षण और समापन
मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण मंत्री राकेश राठौर गुरु, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला और संयुक्त कृषि निदेशक लखनऊ मंडल ने किया।
कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित किसानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मेला सम्पन्न घोषित किया।



