
शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो,सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति एवं मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागीय प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि न्यायालय नियमित रूप से संचालित किए जाएं तथा लंबित वादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को चेतावनी
जिलाधिकारी ने गत बैठक से अब तक वादों के निस्तारण की कमजोर स्थिति पर खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और तत्काल सुधार करने को कहा।
उन्होंने कहा कि लंबित आरसी की वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां आवश्यक हो, वहां नियमानुसार कुर्की की कार्रवाई की जाए।
राजस्व वसूली पर फोकस
- सभी विभाग समय से आरसी का मिलान कराएं
- ग्राम समाज जुर्माना की प्रगति में सुधार लाया जाए
- सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
- तालाबों का आवंटन समय से पूरा कराया जाए
10 बड़े बकायेदारों की समीक्षा
बैठक में जनपद के 10 बड़े बकायेदारों से की गई वसूली की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी तहसीलों में 20 बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर वसूली अभियान चलाया जाए।
शिकायतों के निस्तारण पर विशेष जोर
डीएम ने कहा कि:
- जन शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण किया जाए
- शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लिया जाए
- आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतें स्थान पर जाकर निस्तारित की जाएं
- भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर समाधान हों
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
बैठक में सीमा स्तंभ, रियल टाइम खतौनी, घरौनी, अंश निर्धारण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। डीएम ने सभी अधिकारियों को लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व वसूलने और प्रवर्तन कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक खालिद अंजुम सहित सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



