उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसुल्तानपुरसोनभद्र

सुल्तानपुर का लाल श्रवण मिश्रा ISPL T10 में चयनित, दिल्ली सुपर हीरोज ने खरीदा

सब तक एक्सप्रेस।

सुल्तानपुर। जिले के प्रतिभाशाली क्रिकेटर श्रवण मिश्रा ने अपनी मेहनत और खेल कौशल की बदौलत बड़ा मुकाम हासिल किया है। ISPL T10 सीजन-3 की नीलामी में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अर्पिता खान की टीम Delhi Super Heroes ने श्रवण को आकर्षक बोली में अपने साथ जोड़ा। चयन होते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।

नीलामी के दौरान टीम प्रबंधन की नज़र शुरुआत से ही श्रवण पर थी। शानदार बल्लेबाज़ी, निरंतर प्रदर्शन और फिटनेस ने फ्रेंचाइज़ी को प्रभावित किया। यही वजह रही कि उन्हें टीम में विशेष प्राथमिकता मिली।

ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले श्रवण की सफलता से स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों में उत्साह है। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि श्रवण मैदान में उतरकर जिले का नाम रोशन करेंगे।

ISPL T10 सीजन-3 के मुकाबले 9 जनवरी से शुरू होंगे। दर्शक मैचों का लाइव प्रसारण Star Sports और JioCinema/Hotstar पर देख सकेंगे।

बता दें कि श्रवण मिश्रा ग्राम सभा मोहम्मदाबाद, विकास खंड व तहसील कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर के निवासी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!