
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर सुषमा खर्कवाल से मुलाकात की और झूलेलाल वाटिका में भगवान झूलेलाल स्वागत द्वार बनाए जाने की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल ने महापौर को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।
मुलाकात के दौरान सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी, महामंत्री संजय जसवानी, सुरेश छाबलानी, अशोक चांदवानी, श्याम कृष्णानी, मोहित जसवानी, पुनीत लालचंदानी और घनश्याम दास सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधियों ने बताया कि स्वागत द्वार निर्माण का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी द्वारा पहले ही पास किया जा चुका है, लेकिन निगम की जमीन चिन्हित होने का कार्य अभी बाकी है। इसी विषय को लेकर समाज के लोग महापौर से मिले और कार्य जल्द शुरू करने की मांग की।
हेमू कालाणी चौराहे का नवीनीकरण तेज
बैठक में प्रतिनिधि मंडल ने नाकाहिंडोला चौराहे पर अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे के नवीनीकरण कार्य की सराहना भी की। यह कार्य क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता के माध्यम से तेजी से चल रहा है। समाज की मांग है कि चौराहे का नाम अब आधिकारिक रूप से हेमू कालाणी चौराहा ही रखा जाए।
महापौर ने आश्वासन दिया कि—
- चौराहे को जल्द ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम की आधिकारिक पहचान दी जाएगी
- झूलेलाल स्वागत द्वार के लिए संबंधित अधिकारी से जमीन जल्द चिन्हित कराई जाएगी
इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि भैंसाकुंड (वीवीआईपी रोड) पर नगर निगम के सहयोग से बना इलेक्ट्रिक शवदाह गृह लंबे समय से तैयार है, जिसे शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।



