
संवाददाता
बृजेन्द्र मौर्य
फतेहपुर। जिले के दौलतपुर से आलमपुर नरही तक लगभग 3 किलोमीटर लंबा मार्ग पिछले 20 से 25 वर्षों से मरम्मत की प्रतीक्षा में है। यह सड़क करीब 14 गांवों का मुख्य संपर्क मार्ग है, जहां से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की स्थिति अब बेहद जर्जर हो चुकी है। बरसात के दौरान गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्कूली बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को इस रास्ते से गुजरते समय खासा खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या बार-बार बताने के बाद भी न तो संबंधित विभाग और न ही जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम उठाया। शिकायतों के बावजूद निर्माण या मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क का निर्माण या मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके और आवागमन सुरक्षित हो सके।



