सीतापुर में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर नोटिस और निलंबन के निर्देश
शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता
सीतापुर। वीएचएसएनडी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने ग्राम सचिवालय बाड़ी, विकास खंड सिधौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आने पर जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एएनएम रंजू देवी की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाते हुए नोटिस जारी कर सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी नोटिस जारी करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
प्रभारी चिकित्साधिकारी से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी दिवस में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई।

बाद में जिलाधिकारी पंचायत भवन जटहा पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान एएनएम सोनी शुक्ला के विलंब से आने पर सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए। पंचायत भवन में अव्यवस्था पाए जाने पर जिलाधिकारी ने पंचायत सहायक से पूछताछ की और सचिव आरती यादव को निलंबित करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्यों में सुधार के निर्देश दिए। वहीं, ड्यू और अन्य रजिस्टर अद्यतन न होने पर बीपीएम राजू मौर्य को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
📌 सख्त प्रशासनिक तेवरों के साथ जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
— सब तक एक्सप्रेस



