
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। ऑल इंडिया जमीयत-उल-कुरैशी के ज़िला प्रेसिडेंट चौधरी शहज़ाद कुरैशी (हाजी अंसार कुरैशी) के पुत्र के नए कार्यालय का उद्घाटन शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मौलाना यासूब अब्बास ने शुक्रवार को सम्पन्न किया। कार्यक्रम में पहुंचे विशेष अतिथि का स्वागत शहज़ाद कुरैशी ने गुलदस्ते और शॉल भेंट कर किया।
उद्घाटन समारोह में कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहीं। समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा, सुन्नी मजलिस-ए-अमल के अध्यक्ष मौलाना यासिर फारूकी, सहाबा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल वहीद फारूकी, तालकटोरा कब्रिस्तान के मुतवल्ली सैयद फैजी, इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी फहीम सिद्दीकी, पार्षद राहुल मिश्रा, समाजसेवी मुहम्मद आफाक, मदरसा मजहर-उल-इस्लाम के मोहतमिम मौलाना मुश्ताक नदवी, राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के संयोजक पी.सी. कुरील, समाजवादी महिला संघ की प्रदेश सचिव फरहाना, सुरैय्या सिद्दीकी, समाजवादी पार्टी के नेशनल स्पोक्सपर्सन अब्बास हैदर, जमीयत-ए-कुरैश के प्रदेश सचिव चौधरी शादाब कुरैशी, इमामिया एजुकेशनल ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अली हुसैन कुमी रिज़वी, दरगाह शाह मीना रह के तख्त निशीन आरिफ बाबा, हाफिज आमिर अहमद, हाफिज खुबैब, फैसल कुरैशी, मुहम्मद ताहिर, मुहम्मद तस्कीन कुरैशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आए सभी मेहमानों ने शहज़ाद कुरैशी को नई पहल के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनकी सराहना की और उम्मीद जताई कि वे आगे भी समाज और देश की सेवा में प्रेरणादायक कार्य करते रहेंगे।
— सब तक एक्सप्रेस



