
सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ से बड़ी खबर
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने लखनऊ में संगठन विस्तार को लेकर आज प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता अर्बन बॉडी प्रभारी समिति के प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने की। इस दौरान विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी उपस्थित रहे। बैठक में लखनऊ जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश तिवारी, महानगर अध्यक्ष सरताज मलिक सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी अनुपम मिश्रा ने कहा कि लखनऊ नगर निकाय में RLD संगठन को मजबूत करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “प्रत्येक वार्ड, हर मोहल्ले और हर बूथ तक पार्टी की सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराना आवश्यक है। जनता के बीच लगातार संपर्क और उनकी समस्याओं को समझकर ही संगठन मजबूत होगा।”
मिश्रा ने युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्य करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में RLD को लखनऊ की राजनीति में निर्णायक शक्ति बनाना लक्ष्य है, जिसके लिए संगठन विस्तार और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने कहा कि RLD की नीतियों एवं विचारों को जनता तक पहुँचाने के लिए मीडिया प्रकोष्ठ लगातार सक्रिय है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ जमीनी स्तर पर भी पार्टी की गतिविधियों को और तेज किया जाएगा। “हमारा संकल्प है कि पार्टी की हर गतिविधि को सही रूप में जनता तक पहुँचाया जाए”, उन्होंने कहा।
जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि लखनऊ ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी का आधार तेज़ी से मजबूत हो रहा है और बूथ स्तर तक विस्तार के लिए लगातार दौरे जारी हैं। वहीं महानगर अध्यक्ष सरताज मलिक ने कहा कि शहर में युवा और व्यापारी वर्ग RLD से तेजी से जुड़ रहा है। वार्ड-वार गतिविधियों को बढ़ाने की नई योजना तैयार कर ली गई है।
बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और नगर निकाय स्तर पर पार्टी की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में विनोद सिंह, मो. सिराज, प्रवीण कुमार मौर्य, नसीम खान, सरताज हुसैन, अजीम खान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



