
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/बांदा। जनपद बांदा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार फोरम द्वारा जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मानवाधिकार फोरम की बुंदेलखंड प्रभारी नीलम गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार ओझा ने अंध विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को स्वेटर वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलम गुप्ता ने कहा कि आज समाज को अपने अधिकारों को जानने और दूसरों को भी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज धीरे-धीरे दिशा-विहीन होता जा रहा है। मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना ही मानवाधिकार फोरम का मुख्य उद्देश्य है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों के साथ हो रहे अन्याय तथा महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों पर भी गहरी चिंता जताई।
इस अवसर पर मानवाधिकार फोरम के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने बच्चों को संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों की जानकारी दी और मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक ही सशक्त समाज की नींव रखते हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव (विशिष्ट अतिथि), प्रदेश सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, अमित कुमार, राहुल, रानू, सिद्धार्थ गुप्ता, राहुल यादव, नीरज वर्मा सहित मानवाधिकार फोरम के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास देख आयोजकों ने इसे मानवाधिकार दिवस की सच्ची भावना के अनुरूप बताया।
— सब तक एक्सप्रेस



