
सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर/अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद स्थित ग्राम व पोस्ट जामुना, अतरौली रेलवे स्टेशन निवासी ललित राजपूत, जिन्हें लोग मस्ताना के नाम से जानते हैं, इन दिनों पथरी के आयुर्वेदिक उपचार को लेकर चर्चा में हैं। मस्ताना का कहना है कि वे पिछले करीब चार वर्षों से पथरी से पीड़ित मरीजों का निशुल्क आयुर्वेदिक उपचार कर रहे हैं।
मस्ताना के अनुसार, वे स्वयं भी पहले पित्ताशय की पथरी की समस्या से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि उनके गुरुदेव द्वारा दी गई जड़ी-बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से उन्हें राहत मिली और पथरी निकल गई। इसी अनुभव के बाद उन्हें आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति प्रेरणा मिली और उन्होंने अन्य मरीजों का उपचार शुरू किया।
मस्ताना का दावा है कि उनकी आयुर्वेदिक पद्धति से किडनी, गुर्दे एवं अन्य प्रकार की पथरी के मामलों में लाभ मिल रहा है और कई मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं पड़ी। उनके अनुसार, वे उपचार के साथ-साथ परहेज और जीवनशैली से जुड़ी सलाह भी देते हैं, जिससे मरीजों को राहत मिलती है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी मरीज उनसे संपर्क कर रहे हैं। मस्ताना का कहना है कि वे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेते और निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।
पत्रकार से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मरीज की स्थिति अलग होती है और उपचार से पूर्व आवश्यक जानकारी ली जाती है। पथरी की समस्या से परेशान लोग उनसे मोबाइल नंबर 9758069295 पर संपर्क कर सकते हैं।
नोट: किसी भी गंभीर रोग या उपचार से पूर्व योग्य चिकित्सक की सलाह लेना आवश्यक है।
सब तक एक्सप्रेस



