
सब तक एक्सप्रेस।
लखीमपुर। नगर के प्रतिष्ठित विलोबी मैदान में नगर पालिका परिषद, लखीमपुर एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन-2” का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक मा० योगेश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस की शुरुआत आदर्श मूक-बधिर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। इसके उपरांत क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बालिका वर्ग के मुकाबले
बालिका वर्ग का पहला क्रिकेट मैच बालिका विद्या मंदिर एवं सी.बी. सिंह गौड के मध्य खेला गया, जिसमें बालिका विद्या मंदिर ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
इस मैच में बेस्ट बैटर – महक राठौर, बेस्ट फील्डर – रुचि, बेस्ट बॉलर – रागिनी तथा मैन ऑफ द मैच – कोमल शर्मा रहीं।

दूसरा बालिका वर्ग का मुकाबला डॉन बास्को एवं लॉ मटीना के बीच खेला गया, जिसमें डॉन बास्को ने 9 विकेट से जीत हासिल की।
इस मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – गौरी सिंह चौहान, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – खुशी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – पीहू एवं मैन ऑफ द मैच – अस्मित को चुना गया।
बालक वर्ग का मुकाबला
बालक वर्ग का पहला मैच यश क्रिकेट क्लब एवं महेवा इलेवन क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें यश क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
इस मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – आयुष सिंह तोमर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – यजुवेन्द्र, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – अमन एवं मैन ऑफ द मैच – हिमांशु रहे।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव, खेल महोत्सव के संयोजक आशीष सिंह चौहान, इंजी. दुर्गेश वर्मा, कनिष्क बरनवाल, नगर पालिका के समस्त सभासदगण एवं कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास एवं प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, जिसे लेकर आयोजन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
सब तक एक्सप्रेस



