उत्तर प्रदेशचंदौलीटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसोनभद्र

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने रैन बसेरा का किया आकस्मिक निरीक्षण

साफ-सफाई, गर्म कपड़े व अलाव की बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश

सब तक एक्सप्रेस।

चंदौली। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के रैन बसेरा का जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए साफ-सफाई, ठंड से बचाव की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरे में उपयोग की जाने वाली बेडशीटें साफ-सुथरी एवं सूती कपड़े की हों, साथ ही तकिया, कंबल एवं गद्दों की गुणवत्ता उत्तम रखी जाए ताकि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग एवं सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गर्म पानी एवं अलाव की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने रैन बसेरे के प्रवेश द्वार एवं आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि आगामी दिनों में संभावित कड़ाके की ठंड को देखते हुए उपलब्ध कंबलों को मोटा अथवा डबल किया जाए, ताकि लोगों को अधिक राहत मिल सके।

इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!