
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा संचालित वार्डेन क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय बैच का शुभारम्भ सोमवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित मून हॉल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र पाल सिंह (पीसीएस), अपर जिलाधिकारी (पूर्वी), लखनऊ रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीएम महेंद्र पाल सिंह एवं चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात् चीफ वार्डेन द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण से बढ़ती है कार्यक्षमता और अनुशासन
चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण किसी भी संगठन की कार्यक्षमता, अनुशासन और दक्षता को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। प्रशिक्षण के जरिए स्वयंसेवकों को उनके दायित्वों, अधिकारों और कार्यप्रणाली की समुचित जानकारी मिलती है, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक प्रभावी, समयबद्ध और उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से कर पाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से न केवल व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी कौशल का विकास होता है, बल्कि आपात परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने, बेहतर समन्वय स्थापित करने और संसाधनों के प्रभावी उपयोग की क्षमता भी विकसित होती है।
नागरिक सुरक्षा में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण
मुख्य अतिथि एडीएम महेंद्र पाल सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर आयु वर्ग में प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है। नागरिक सुरक्षा के संदर्भ में प्रशिक्षित स्वयंसेवक ही आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा प्रशासन को सहयोग देने में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से शासन और प्रशासन की योजनाओं एवं निर्देशों का सुचारु क्रियान्वयन संभव हो पाता है। यह संगठन की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और कार्य निष्पादन स्तर को निरंतर बेहतर बनाने का मजबूत आधार है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में डिवीजन वार्डेन मोहम्मद नफीस, रामगोपाल, दिनेश माथुर, गुफरान, ऐश्वर्य, अनिल, अरविंद्र मिश्रा, उपनियंत्रक रविन्द्र कुमार, सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, ममता रानी, मुकेश कुमार, रेखा सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
सब तक एक्सप्रेस



