बड़ी खबर उमरिया में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल
ताला मार्ग पर अनियंत्रित कार तेज रफ्तार में हुई दुर्घटनाग्रस्त

ब्यूरो रिपोर्ट — राहुल शीतलानी, उमरिया
सब तक एक्सप्रेस
उमरिया।
जिले में मंगलवार–बुधवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। देर रात करीब एक बजे उमरिया–ताला मार्ग पर ग्राम खैरा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान इमरान खान, सलमान खान एवं रेहान अंसारी के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात ही जबलपुर रेफर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए अधिकांश युवक उमरिया कैम्प क्षेत्र के निवासी थे। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बड़ेरी एवं नौरोजाबाद निवासी युवक भी सवार थे। सभी युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।



