
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस कोड के प्रति बढ़ती अनुशासनहीनता एवं विभिन्न अनियमितताओं के विरोध में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल लखनऊ पश्चिम, अवध प्रान्त के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांगों को मुखर रूप से रखा। कार्यक्रम में लखनऊ पश्चिम जिले के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला संगठन मंत्री समरेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न प्रखंडों, आयामों, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों समेत सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दू संगठनों ने शिक्षा विभाग को सौंपे गए ज्ञापन में पाँच सूत्रीय मांगें रखीं। पहली मांग में कहा गया कि कई विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में छात्राएं बुर्के में मुंह ढककर कक्षाओं में आ रही हैं, जिससे पहचान करना कठिन हो जाता है। संगठनों का कहना है कि इससे परीक्षा व कक्षाओं में अनुचित गतिविधियों की आशंका बनी रहती है, अतः कक्षाओं में इस प्रकार के वस्त्र पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
दूसरी मांग में विश्वविद्यालयों व छात्रावासों में बढ़ते झगड़ों और बाहरी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई। संगठनों का आरोप है कि कई बार छात्रावासों में छात्रों के स्थान पर बाहरी लोग रहते पाए जाते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है।
तीसरी और चौथी मांग में बिना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) चल रही कोचिंग संस्थाओं को बंद कराने तथा सभी कोचिंग संस्थानों में निर्धारित मानकों की जांच कराए जाने की बात कही गई। वहीं पांचवीं मांग में बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को सुरक्षा कारणों से बंद कराने की मांग की गई।
जिला संगठन मंत्री समरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि शिक्षा विभाग द्वारा ज्ञापन में उठाई गई मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन को व्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
सब तक एक्सप्रेस



