
शैलेन्द्र यादव,सीतापुर ब्यूरो
सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। जनपद के ब्लॉक खैराबाद स्थित कैमहरा आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित वीएचएसएनडी (Village Health Sanitation and Nutrition Day) टीकाकरण सत्र का मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, शिशु एवं बाल टीकाकरण की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता तथा पुष्टाहार वितरण व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से टीकाकरण सत्र की प्रगति की जानकारी ली और लाभार्थियों को समय पर सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने यह भी निर्देशित किया कि सभी पात्र गर्भवती महिलाओं और बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए तथा दवाओं व पोषण सामग्री की नियमित उपलब्धता बनी रहे।



