भाई लाल प्रांतीय अध्यक्ष व राजेश कुमार मिश्रा प्रांतीय मंत्री निर्वाचित

सब तक एक्सप्रेस | लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव कार्यक्रम सिंचाई विभाग मुख्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन अधिवेशन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रमुख अभियंता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ए.के. सिंह उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे एवं महामंत्री सुरेश सिंह यादव मौजूद रहे। इसके अलावा विभागीय विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
अधिवेशन के दौरान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भाई लाल यादव एवं प्रांतीय मंत्री राजेश कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष द्वारा वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया।
दूसरे दिन चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन भटनागर की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय मंत्री, प्रांतीय उपाध्यक्ष, प्रांतीय उप मंत्री एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष पदों के लिए मतदान कराया गया।
चुनाव परिणाम घोषित करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष पद पर भाई लाल यादव तथा प्रांतीय मंत्री पद पर राजेश कुमार मिश्रा लगातार चौथी बार निर्वाचित हुए। वहीं प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर सचिन पांडे, प्रांतीय उप मंत्री पद पर फूलचंद भारती एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर जयदीप कुमार निर्वाचित हुए।
इसके पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। अधिवेशन एवं चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों और अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।



