उत्तर प्रदेशखेलटॉप न्यूजबड़ी खबरमनोरंजनराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

बराहमऊ इलेवन को हराकर सेजखुर्द इलेवन ने जीता उद्घाटन मुकाबला

सब तक एक्सप्रेस।

पिसावां (सीतापुर)। स्व. अनुरुद्ध सिंह, सुशील सिंह एवं गोलू सिंह स्मृति पीपीएल सीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पिसावां के राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। उद्घाटन मुकाबला सेजखुर्द इलेवन और बराहमऊ इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें सेजखुर्द इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच का उद्घाटन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने किया। टॉस जीतकर सेजखुर्द इलेवन के कप्तान रेहान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बराहमऊ इलेवन ने 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान शाहआलम ने 8 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेजखुर्द इलेवन की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में कप्तान रेहान की अहम भूमिका रही। उन्होंने 11 छक्कों की मदद से 76 रनों की तूफानी पारी खेली।
शानदार प्रदर्शन के लिए रेहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें अनिल सिंह द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में रोमांचक खेल देखने को मिला, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह नजर आया। स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में आगामी मुकाबलों को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच साबित हो रहा है।
सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!