
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की ओर से हनुमान सेतु प्रांगण के बाहर जरूरतमंदों और दिव्यांगजनों की सहायता के लिए सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक कुल 551 भोजन पैकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही चिन्हित दिव्यांगों को कंबल एवं ऊनी वस्त्र भी वितरित किए गए।
इंदिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद और दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित कर रहे हैं तथा उन्हें कंबल, ऊनी वस्त्र और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में कोई भी जरूरतमंद अकेला न रहे, इसके लिए संगठन लगातार सेवा कार्य कर रहा है।
संगठन के सक्रिय सदस्य अनुज गौड़ ने कहा कि भूखे और दिव्यांग लोगों को भोजन कराना ईश्वर की सेवा से कम नहीं है और ऐसे कार्य निरंतर किए जाने चाहिए। उन्होंने सेवा कार्य में जुटे सभी सदस्यों की सराहना की।
इस सेवा कार्यक्रम में इंदिरा नगर संरक्षक एडवोकेट प्रीतम गुप्ता, सचिव शरद मेहरोत्रा, कार्यक्रम संयोजक आशुतोष अवधवाल, उप सचिव सीतांशु सोनकर, युवा सदस्य केतन गिरि, अनुज गौड़, मुंशी पुलिया इकाई के महासचिव पीयूष सिंह, आरुष कुमार, सौरव सिंह, अमित कुमार सहित अन्य व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे।
सब तक एक्सप्रेस



