
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में शोध प्रविधि पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यशाला में शोध प्रविधि, शोध संरचना एवं शोध में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
दो दिवसीय इस कार्यशाला में लगभग 700 शोधार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षाविदों ने सहभागिता की। समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद महाविद्यालय ने इस महत्वाकांक्षी कार्यशाला का सफल आयोजन किया, जो शोध की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन पूर्व दिवस उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. अमित भारद्वाज द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक प्रो. बी. एल. शर्मा एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. अश्वनी मिश्रा उपस्थित रहे।
शोधार्थियों के बौद्धिक एवं सांस्कृतिक विकास को ध्यान में रखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संध्या का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला की संयोजक प्रो. शिवानी श्रीवास्तव ने दो दिनों की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सनोबर हैदर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजीव यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया। आयोजन मंडल में डॉ. हेमलता, प्रो. विनीता लाल, प्रो. संजय बरनवाल, प्रो. शरद वैश्य, डॉ. रोशनी सिंह, डॉ. श्वेता भारद्वाज, डॉ. श्रद्धा, डॉ. रश्मि अग्रवाल, डॉ. उमा सिंह, डॉ. सपना जायसवाल, डॉ. प्रतिमा शर्मा, डॉ. राहुल, डॉ. कुणाल, डॉ. अरविंद, डॉ. सारिका सरकार, डॉ. भास्कर शर्मा, डॉ. विशाल प्रताप, प्रो. कंचन लता एवं डॉ. जितेन्द्र दुबे प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सब तक एक्सप्रेस



