
सब तक एक्सप्रेस
शैलेन्द्र यादव, सीतापुर
सीतापुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत वार्षिक खेल दिवस ‘पराक्रम 2.0’ का भव्य आयोजन विद्यालय प्रांगण में उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीति आयोग के पूर्व प्रधान सलाहकार एवं महानिदेशक आईएएस अनिल कुमार श्रीवास्तव रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्रो वाइस चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा द्वारा गुब्बारे छोड़कर किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.के. सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथियों में सीतापुर शिक्षा संस्थान की सचिव डाॅ. सुमन मेहरोत्रा, डाॅ. कमल बैजल एवं उपाध्यक्षा डाॅ. इशिता मेहरोत्रा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत टाइक्वांडो ड्रिल से हुई, जिसने दर्शकों में जोश भर दिया। डीपीएस के विद्यार्थियों ने जलते टाइल तोड़ने और फायर रिंग में छलांग लगाकर अपने साहस, आत्मविश्वास और पराक्रम का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ सराहा।
खेल दिवस के दौरान योग प्रदर्शन, हुला हूप ड्रिल, जुम्बा ड्रिल, फ्लावर ड्रिल, साड़ी ड्रिल, पिरामिड फॉर्मेशन सहित बालक एवं बालिकाओं की 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, रिले रेस एवं साइकिल रेस जैसी विभिन्न ट्रैक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसने पूरे परिसर को ऊर्जावान बना दिया।

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गंगा हाउस ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि यमुना हाउस उपविजेता रहा।
इस अवसर पर प्रो वाइस चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में जीत से अधिक महत्वपूर्ण सहभागिता, अनुशासन और खेल भावना होती है, जो जीवन में सफलता की मजबूत नींव रखती है।

कार्यक्रम का समापन उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के संदेश के साथ हुआ।
सब तक एक्सप्रेस



