उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

अन्नदाताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा — संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस।

ब्यूरो चीफ सतीश पाण्डेय।
सोनभद्र। अन्नदाता किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान व कार्यकर्ता हाइब्रिड धान लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान किसानों ने धान खरीद में हो रही कथित अनियमितताओं के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया।
मिश्रा ने कहा कि आज जनपद का किसान धान बेचने के लिए परेशान है। एक ओर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, जिन्होंने किसान को देश की आत्मा बताया था, वहीं दूसरी ओर आज वही आत्मा कराह रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी कागजों पर धान खरीद का दावा कर रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत अलग है।
मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा क्रय केंद्रों के निरीक्षण में यह सामने आया है कि हाइब्रिड धान नहीं लिया जा रहा और सत्यापन के नाम पर किसानों को अनावश्यक रूप से दौड़ाया जा रहा है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि अधिकारियों, राइस मिलरों और क्रय केंद्र प्रभारियों का गठजोड़ किसानों का शोषण कर रहा है।
मोर्चा ने मांग की कि सभी राइस मिलरों के स्टॉक की जांच कराई जाए, क्रय केंद्र प्रभारियों की संपत्ति की जांच हो, तथा किसान संपर्क रजिस्टर में एक सप्ताह के भीतर खरीद होने वाले किसानों की सूची हर केंद्र पर चस्पा की जाए। साथ ही बिजली विभाग पर भी मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा गया कि स्थलीय सत्यापन के बाद ही बिल निर्धारण किया जाए, अन्यथा बिजली विभाग के खिलाफ धरना दिया जाएगा।
इस दौरान रामरक्षा बिन्द, त्रिलोकी जायसवाल, आकाश चौहान, सत्रुधन बिन्द, आकाश राज, विजय चौहान, दिनेश चेरो, विजय बिन्द, शिव बिन्द, रामयश खरवार, विजय पनिका, राजू मौर्य, सुरेश पटेल, नागेन्द्र पटेल, विवेक जाटव, धीरज कनौजिया, बरमतिया बिन्द, सोमवती चेरो, फुलमती माझी, सगीता गोड़ सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
— सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!