क्रिसमस पर सैंटा ने कानपुर मेट्रो में यात्रियों संग किया सफर, बच्चों में बांटी टॉफियां

सब तक एक्सप्रेस।
कानपुर। क्रिसमस के पावन अवसर पर कानपुर मेट्रो में उल्लास और उत्सव का माहौल देखने को मिला। सैंटा क्लॉज ने मेट्रो ट्रेन में यात्रियों के साथ सफर किया और बच्चों सहित यात्रियों को टॉफियां बांटकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। इस अनोखी पहल से मेट्रो यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
क्रिसमस के मौके पर बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन को विशेष रूप से सजाया गया। क्रिसमस ट्री, स्नोमैन और सैंटा से सजे आकर्षक सेल्फी प्वाइंट यात्रियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहे, जहां लोगों ने उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाईं।

इस अवसर पर कानपुर मेट्रो ने बच्चों के लिए कार्यरत संस्था ‘मां तुझे सलाम’ के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क मेट्रो जॉय राइड का आयोजन किया। गीता नगर से बड़ा चौराहा स्टेशन तक आयोजित इस यात्रा में लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। इसके साथ ही ‘सैंटा इन मेट्रो’ थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन पर सैंटा क्लॉज द्वारा बच्चों को कलर पेंसिल, स्नैक बॉक्स और टॉफियां वितरित की गईं, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।
कानपुर मेट्रो प्रशासन ने बताया कि नए वर्ष के स्वागत में भी यात्रियों के लिए कई सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 28 और 31 दिसंबर को बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर संगीत संध्या और बैंड परफॉर्मेंस आयोजित होगी। इसके अलावा विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर रंगोली प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
साथ ही, इस माह की शुरुआत में कानपुर सेंट्रल, बड़ा चौराहा और मोतीझील मेट्रो स्टेशनों पर पुस्तक मेलों की शुरुआत की गई है, जो जनवरी 2026 के मध्य तक जारी रहेंगे।
सब तक एक्सप्रेस



