स्थानीय निकाय कर्मचारियों ने सेवा संबंधी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। प्रदेश भर के स्थानीय निकाय कर्मचारियों की लंबित सेवा संबंधी समस्याओं को लेकर महासंघ के प्रतिनिधियों ने राजधानी लखनऊ में ज्ञापन सौंपकर शासन का ध्यान आकृष्ट किया। महासंघ ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लाखों स्थानीय निकाय कर्मचारी एवं उनके परिवारजन बीते 7–8 वर्षों से अपनी समस्याओं के समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस एवं सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है।
महासंघ की ओर से कहा गया कि बार-बार पत्राचार और आग्रह के बावजूद कर्मचारियों की जायज मांगों पर शासन स्तर से कोई प्रभावी आदेश जारी नहीं हुआ, जिससे कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है और वे आंदोलन के लिए विवश हो रहे हैं।
ज्ञापन के माध्यम से महासंघ ने शासन से अनुरोध किया कि कर्मचारियों की वेतन, पदोन्नति, सेवा सुरक्षा एवं अन्य लंबित मुद्दों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए, ताकि प्रदेश के लाखों निकाय कर्मचारियों को राहत मिल सके।
महासंघ ने आशा व्यक्त की कि समय रहते सरकार का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होगा और कर्मचारियों की समस्याओं का स्थायी समाधान निकलेगा।
सब तक एक्सप्रेस



