
सब तक एक्सप्रेस।
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बड़ौत थाना क्षेत्र के बावली गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान सतनाम के रूप में हुई है, जबकि मृतका का नाम गुड्डन बताया जा रहा है। दोनों के बीच पिछले करीब दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। शुक्रवार सुबह सतनाम अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर स्थित प्रेमिका के घर पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
विवाद के दौरान सतनाम ने कमर से तमंचा निकालकर गुड्डन के सिर में गोली मार दी। गोली कनपटी को चीरते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे बचाने का प्रयास करते, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सतनाम मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही सतनाम घबरा गया और पकड़े जाने के डर से अपने घर पहुंचा। करीब 30 मिनट बाद उसने घर के आंगन में नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा भी बरामद किया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। गांव में घटना को लेकर शोक और भय का माहौल है।



