
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन हिमालय परिवार के तत्वावधान में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को घर-घर और जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इटावा स्थित नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को राष्ट्रभक्ति की भावना से जोड़ने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में हिमालय परिवार के संरक्षक डॉ. इंद्रेश के निर्देशन में वंदे मातरम के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्यबोध की प्रेरणा है, जिसे प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
कॉलेज के डायरेक्टर एवं हिमालय परिवार के पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन कराया और राष्ट्रसेवा व राष्ट्रीय एकता के प्रति संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर इटावा जनपद के हजारों छात्र-छात्राओं तथा सैकड़ों अध्यापक-अध्यापिकाओं ने वंदे मातरम को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना और देश के प्रति सम्मान की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।
सब तक एक्सप्रेस



