पिसावां में पीपीएल सीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच जारी, पाताबोझ और जलालनगर विजयी

सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर।
पिसावां क्षेत्र में आयोजित स्व. अनुरुद्ध सिंह, सुशील सिंह, गोलू सिंह स्मृति पीपीएल सीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को राष्ट्रीय माध्यमिक परिसर में खेले गए पांचवें और छठे मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। दोनों मुकाबलों में दर्शकों को शानदार खेल देखने को मिला।
पांचवां मुकाबला सहुआपुर बनाम पाताबोझ के बीच खेला गया। पाताबोझ टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित लक्ष्य को 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।
वहीं छठे मुकाबले में जलालनगर और कुंवरपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। जलालनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुंवरपुर टीम संघर्ष करती नजर आई और 5 विकेट पर केवल 80 रन ही बना सकी। इस तरह जलालनगर ने मुकाबला आसानी से जीत लिया।
टूर्नामेंट में लगातार हो रहे रोमांचक मुकाबलों से खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है। आयोजकों ने बताया कि आने वाले मैचों में और भी कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।
— सब तक एक्सप्रेस



