उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

महिला अपराध, बाल व मानव तस्करी पर मंथन, सीएम योगी के सामने मिशन शक्ति और ‘यक्ष ऐप’ का उद्घाटन

सब तक एक्सप्रेस।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन ‘पुलिस मंथन-2025’ आयोजित किया गया, जिसमें महिला अपराध, बाल व मानव तस्करी और इससे जुड़े अहम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। सम्मेलन में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों और सामने आ रही चुनौतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
सम्मेलन के दौरान एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन पद्मजा चौहान ने प्रजेंटेशन के माध्यम से महिला और बाल सुरक्षा से जुड़े कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के तहत प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष मिशन शक्ति केंद्र और जागरूकता कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान पारिवारिक विघटन और लैंगिक अपराधों से जुड़े कारणों और उनके समाधान पर मंथन हुआ।
सम्मेलन के दूसरे सत्र में बहू-बेटी सम्मेलन और बलात्कार के मामलों में कानून के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर प्रजेंटेशन दिए गए। एडीजी गोरखपुर जोन अशोक मुथा जैन ने बीट पुलिसिंग और उसकी बेस्ट प्रैक्टिसेज पर विस्तार से जानकारी दी।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘यक्ष ऐप’ का लोकार्पण भी किया। यह ऐप एआई और बिग डेटा एनालिसिस पर आधारित है, जिसका उद्देश्य बीट पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना है। ऐप में अपराध, अपराधियों और संवेदनशील क्षेत्रों से जुड़ा पूरा डेटा उपलब्ध रहेगा। इससे बीट पुलिस कर्मियों के रोजमर्रा के कार्य आसान होंगे और पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा।
— सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!