
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। कमता स्थित शंकरपुरी कॉलोनी में आयोजित एकादश श्रीमद् भागवत कथा, कमता महोत्सव, 21 कुंडीय ज्ञान यज्ञ एवं भंडारा वृहद अनुष्ठान का 27 दिसंबर को विधिवत समापन हो गया। कार्यक्रम का आयोजन महंत पंडित विनोदानंद शास्त्री महाराज की अगुवाई में किया गया।
समापन अवसर पर बाल संस्कारशाला में शामिल छोटे-छोटे बाल-गोपालों को गुरु और मातृ-पितृ चरण वंदन का संदेश दिया गया। वहीं उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को सुंदर मन और स्वच्छ कमता का संकल्प भी दिलाया गया।
इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा से संस्कार महा अभियान के संयोजक आचार्य देवकीनंदन मिश्रा ने 11वें महा अनुष्ठान में शामिल सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को सुसंस्कारित कर उनके हृदय को वृंदावन बनाना है। यदि प्रत्येक व्यक्ति में अच्छे संस्कार विकसित हों, तो राष्ट्र स्वयं सुंदर बन जाएगा और समाज में आपसी कलेश समाप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि जब मनुष्य स्वयं में परिवर्तन लाएगा, तभी समाज और विश्व बदलेगा। आचार्य देवकीनंदन मिश्रा ने यह भी कहा कि जहां भी भक्तों का निमंत्रण मिलेगा, वहां वे श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से संस्कार महा अभियान का संचालन करने अवश्य पहुंचेंगे।
— सब तक एक्सप्रेस



