
सब तक एक्सप्रेस।
गोंडा। जिले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में निलंबित किए गए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के मामले में जांच प्रक्रिया ठप पड़ गई है। हैरानी की बात यह है कि मामला सामने आए 49 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक न तो गिरफ्तारी हो सकी है और न ही जांच में कोई ठोस प्रगति हुई है।
सीओ सिटी ने इस संबंध में बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है, जिसके कारण जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। आवश्यक दस्तावेज और जानकारी समय पर उपलब्ध न होने से पुलिस कार्रवाई बाधित हो रही है।
इस पूरे मामले ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोपों के बावजूद कार्रवाई में हो रही देरी से आमजन में रोष और असंतोष देखा जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि उच्चाधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं और जांच को गति देने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।



