
सब तक एक्सप्रेस।
वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार पर कार और ऑटो पार्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। पार्किंग स्थल पर स्पष्ट रूप से “पार्किंग शुल्क नहीं” और “अनुबंध निरस्त” का बोर्ड लगाया गया है। स्टेशन प्रशासन के अनुसार फिलहाल यह व्यवस्था अस्थायी तौर पर निःशुल्क रखी गई है, ताकि यात्रियों और उनके परिजनों को सुविधा मिल सके।
बताया गया कि स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार पर पहले संचालित दोपहिया साइकिल स्टैंड को बंद कर दिया गया है। इसके बाद उसी स्थान पर कार और ऑटो की पार्किंग कराई जा रही है। इस व्यवस्था के लिए फिलहाल कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।
बनारस रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। प्लेटफॉर्म नंबर 8 से बाहर जाने के लिए कार और ऑटो का आवागमन इसी दूसरे प्रवेश द्वार से होता है, जिससे यह पार्किंग स्थल यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है।
इसी बीच रेलवे स्टेशन के विस्तार और क्षमता बढ़ाने का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। बनारस स्टेशन पर एक अतिरिक्त रेल लाइन बिछाई जा रही है, जिससे ट्रेनों के संचालन में सुगमता आएगी। वहीं वाराणसी सिटी स्टेशन पर भी दो नई रेल लाइनों के निर्माण का प्रस्ताव है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन कार्यों के पूरा होने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
स्टेशन प्रशासन का कहना है कि वर्तमान निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था अस्थायी है। आगे यात्रियों की सुविधा और स्टेशन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्थायी व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल पार्किंग शुल्क समाप्त होने से यात्रियों को सीधा लाभ मिल रहा है और स्टेशन परिसर में आवागमन भी सुचारू बना हुआ है।



