
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। पारा क्षेत्र में ऊसर और सरकारी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है। उ.प्र. अपना व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने तहसील सरोजनीनगर के अंतर्गत खसरा संख्या 1825 की भूमि पर हो रही अवैध गतिविधियों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
अजय यादव ने बताया कि खसरा संख्या 1825 ऊसर भूमि के रूप में दर्ज है, इसके बावजूद प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा बड़े हिस्से को मिलाकर अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी गई है। यह भूमि लखनऊ नगर निगम के कल्याण सिंह वार्ड के अंतर्गत आती है। आरोप है कि यहां न केवल ऊसर भूमि बल्कि नजूल भूमि को भी बेच दिया गया है।
इसके अलावा तालाब को पाटकर प्लाटिंग के लिए जमीन तैयार किए जाने का भी आरोप लगाया गया है, जो सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ कानून के खिलाफ हैं, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रही हैं।
अजय यादव ने लखनऊ प्रशासन से मांग की है कि ऊसर, नजूल और तालाब सहित सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर विभागीय उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर वास्तविक स्थिति से उन्हें अवगत कराया जाएगा।
— सब तक एक्सप्रेस



