
सब तक एक्सप्रेस।
अयोध्या। श्री लड्डू गोपाल धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट आश्रम में श्रीराम कथा का शुभ एवं भव्य आयोजन किया गया। यह धार्मिक कार्यक्रम भावनगर (गुजरात) से पधारे राम भक्तों के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर श्रीराम कथा का श्रवण किया।
कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध कथा वक्ता भावेश भाई जी ने भगवान श्रीराम की दिव्य कथा का भावपूर्ण और रसपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से मिलने वाले सत्य, धर्म, करुणा और माता-पिता के सम्मान जैसे आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन मूल्यों को अपनाकर समाज और राष्ट्र का कल्याण किया जा सकता है।
कथा वक्ता भावेश भाई जी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि अब प्रत्येक सनातनी और राम भक्त को परिवार सहित अयोध्या आकर भगवान श्रीराम के दर्शन अवश्य करने चाहिए। इस अवसर पर यजमानों द्वारा कथा वक्ता का विधिवत स्वागत एवं सम्मान किया गया।
श्री लड्डू गोपाल धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट आश्रम के अध्यक्ष एवं संचालक पंडित पुरोहित प्रदीप महाराज ने कथा वक्ता भावेश भाई जी सहित भावनगर (गुजरात) से आए सभी राम भक्तों का अंगवस्त्र एवं प्रसाद भेंट कर स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भावनगर से आए श्रद्धालुओं ने श्रीराम कथा के साथ-साथ अयोध्या के विभिन्न मठों एवं मंदिरों में दर्शन-पूजन कर अपने जीवन को धन्य



