उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में एनुअल फ़िएस्टा का भव्य आयोजन

एमएलसी पवन सिंह चौहान बोले—अग्रवाल समाज एक दानवीर समाज, विद्यार्थियों को मिले पुरस्कार

सब तक एक्सप्रेस।

लखनऊ। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, मोतीनगर शाखा में ‘एनुअल फ़िएस्टा’ का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती के साथ हुआ। छात्रों की परेड की सलामी लेते हुए मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि चीफ फायर ऑफिसर (लखनऊ) अंकुश मित्तल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुधीर एस. हलवासिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अग्रवाल शिक्षा संस्थान, मोतीनगर अग्रवाल समाज द्वारा स्थापित एक पूर्णतः चैरिटेबल संस्था है। इसके अंतर्गत लखनऊ में वर्तमान में छह विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जहां हजारों जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र न केवल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दे रहे हैं, बल्कि खेल, कंप्यूटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और अन्य गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, ताइक्वांडो, जिम्नास्टिक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रेरणात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं। लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरण करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा संचालित इस विद्यालय में कम शुल्क में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने अग्रवाल समाज को दानवीर समाज बताते हुए इसके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर ‘बेस्ट स्टूडेंट’ पुरस्कार भी प्रदान किए गए। प्राथमिक वर्ग में बेस्ट स्टूडेंट (बॉय) का पुरस्कार नितिन पाल को तथा जूनियर वर्ग में कार्तिक कन्नौजिया को दिया गया। वहीं बेस्ट स्टूडेंट (गर्ल) का पुरस्कार प्राथमिक वर्ग में श्रवसा और जूनियर वर्ग में नंदनी पाल को प्रदान किया गया।
विशिष्ट अतिथि चीफ फायर ऑफिसर अंकुश मित्तल ने कहा कि अग्रसेन स्कूल आकर उन्हें अपने समाज पर गर्व की अनुभूति हुई। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में राजेन्द्र अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, लोकराम अग्रवाल, देशराज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल, धर्मपाल अग्रवाल, जितेन्द्र जिंदल, नीलेश अग्रवाल सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!