
सब तक एक्सप्रेस।
पिसावां (सीतापुर)। थाना पिसावां क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में शनिवार रात बेखौफ चोरों ने आईटीआई के ठीक सामने स्थित तीन मकानों को निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात में हुई तीन वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई के सामने रहने वाली महेश्वरी देवी पत्नी स्वर्गीय विश्राम सिंह शनिवार को रिश्तेदारी में गई हुई थीं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया और बक्से व अटैची में रखा कीमती सामान चुरा ले गए। चोरी के बाद चोर कुछ कपड़े और खाली बक्सा-अटैची घर के पीछे फेंक गए। महेश्वरी देवी के अनुसार उनके घर से दो जोड़ी पायल, तीन अंगूठियां, दो पेंडेंट, एक नथनी, बिछुआ, एक जोड़ा कुंडल सहित लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं।
चोरों ने इसके बाद पड़ोस में स्थित अनिल कुमार के मकान को निशाना बनाया। अनिल कुमार उस समय अपने गांव खजुन्ना गए हुए थे। उनके घर से चोरों ने करीब दो हजार रुपये नकद, कुछ कपड़े और बर्तन चुरा लिए। इसी क्रम में चोरों ने कमलू के मकान का भी ताला तोड़कर कंबल सहित अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। महेश्वरी देवी व अनिल कुमार ने पिसावां थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि कमलू द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।



