
सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त और तत्काल प्रभावी निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश ICSE, CBSE और UP बोर्ड के सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहें और जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की निगरानी सुनिश्चित करें।
सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी जनपदों में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण और अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। इसके लिए सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं जैसे गर्म बिस्तर, पेयजल और अन्य मूलभूत इंतजाम दुरुस्त रखे जाएं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि शीतलहर से बचाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी इन निर्देशों से आमजन, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और निराश्रितों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।



