
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। व्यापारिक एवं जनसमस्याओं को लेकर लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी विशाख जी० से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। वाणिज्य बंधु की यह बैठक जिलाधिकारी कार्यालय स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में सायं 4:00 बजे आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी ने की।
बैठक में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेतृत्व में महामंत्री अनुराग मिश्र, युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, हरीश साह, राजू शुक्ला, संजीव अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने बताया कि विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं न केवल व्यापार को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि आम जनता, यातायात व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी प्रतिकूल असर डाल रही हैं।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने नगर निगम से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रकाबगंज सब्जी मंडी को हटाए जाने के बावजूद बार-बार पुनः लग जाना प्रशासनिक निष्क्रियता को दर्शाता है। इससे यहियागंज, पाण्डेयगंज, मौलवीगंज और नक्खास जैसे प्रमुख बाजारों में जाम और अव्यवस्था बनी रहती है।
महामंत्री अनुराग मिश्र ने चौक क्षेत्र की गंभीर ट्रैफिक समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौक पुराने शहर का प्रमुख व्यापारिक और सामाजिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन लगभग पांच लाख लोग आते-जाते हैं। इसी क्षेत्र में केजीएमयू और लारी कार्डियोलॉजी संस्थान स्थित हैं, जिससे गंभीर मरीजों की आवाजाही भी प्रभावित होती है। उन्होंने केजीएमयू से चौक, चौक से कोनेश्वर व बालागंज, हुसैनाबाद घंटाघर से डालीगंज पुल, चरक चौराहे से रूमी गेट तथा मेडिकल चौराहे के आसपास जाम को प्रमुख समस्या बताया।
व्यापार मंडल ने जाम से निजात के लिए कई सुझाव भी दिए, जिनमें मेडिकल कॉलेज से चौक जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग हटाने, खुन-खुन जी गर्ल्स कॉलेज के सामने लगने वाली बकरा मंडी व फूल मंडी हटाने, हुसैनाबाद ट्रस्ट की भूमि पर अवैध बाजार व फूड स्टॉल हटाने, क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने तथा नई भूमिगत पार्किंग के निर्माण की मांग शामिल रही।
इसके अलावा व्यापारियों ने शहर के भीतर लगने वाले साप्ताहिक बाजारों, विशेषकर नक्खास में रविवार को लगने वाले बाजार को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की। युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, सीवर टैक्स, लाइसेंस शुल्क और स्मार्ट सिटी योजना के बावजूद बाजारों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर चिंता जताई। वहीं राजू शुक्ला ने लंबी बिजली कटौती से हो रहे व्यापारिक नुकसान की ओर ध्यान दिलाया। लोक निर्माण विभाग से संबंधित नादान महल रोड, मेडिकल कॉलेज रोड और राजा बाजार रोड की जर्जर हालत का मुद्दा भी उठाया गया।
जिलाधिकारी विशाख जी० ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए एडीएम पूर्वी को निर्देश दिया कि समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों की संयुक्त समिति गठित की जाए। उन्होंने ट्रैफिक सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने, आपसी समन्वय से शीघ्र कार्रवाई करने और व्यापारिक संगठनों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए।
लखनऊ व्यापार मंडल ने उम्मीद जताई कि इन समस्याओं के समाधान से व्यापार, यातायात व्यवस्था और आम जनता को शीघ्र राहत मिलेगी।



