अधिवक्ता महासंघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

सब तक एक्सप्रेस।
लखीमपुर खीरी।
जिला अस्पताल में गंभीर अनियमितताओं के आरोपों को लेकर उत्तर प्रदेश अधिवक्ता महासंघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन, खीरी को सौंपा। यह ज्ञापन बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें आत्महत्या के लिए मजबूर करने, अवैध वसूली तथा सरकारी धन के गबन के आरोप में जिला अस्पताल के सर्जन एवं उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि मरीज की तीमारदार सौम्या शर्मा से ऑपरेशन के नाम पर पहले 12,500 रुपये लिए गए, लेकिन मात्र 400 रुपये की रसीद दी गई। इसके बाद दूसरे ऑपरेशन के लिए 15 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग की गई। मांग पूरी न होने पर तीमारदार को उत्पीड़न और मरीज को डिस्चार्ज करने की धमकी दी गई। मामला तूल पकड़ने पर अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन को सरकारी ऑपरेशन फंड से कराने की बात कही, जिससे अवैध वसूली और सरकारी धन के गबन के आरोप और भी मजबूत हो जाते हैं।
अधिवक्ता महासंघ ने आरोप लगाया कि पूरे मामले में प्रशासन द्वारा इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि प्रकरण की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने वाले सर्जन व अन्य संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्यायोचित कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ता समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा।



