आधुनिक संपर्क सुविधाओं से सशक्त होगा प्रयागराज : केशव प्रसाद मौर्य
गंगा पर सिक्स लेन ब्रिज से प्रयागराज को नई रफ्तार, निर्माण कार्यों में तेजी और गुणवत्ता पर सख्त निर्देश

विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव
— सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ/प्रयागराज।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रयागराज के मलाक हरहर से बेली चौराहे तक गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था एस.पी.एस. कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा. लि. एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।
उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना समयबद्ध ढंग से पूर्ण होनी चाहिए। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने अवगत कराया कि सिक्स लेन ब्रिज का निर्माण कार्य मई 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पर उपमुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों से निर्माण की गुणवत्ता एवं प्रगति पर निरंतर निगरानी रखने को कहा।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज में इनर रिंग रोड का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है, जिसके पूर्ण होने से शहर में आवागमन और अधिक सुगम होगा तथा विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि गंगा और यमुना नदियों पर कई नए पुलों का निर्माण हो रहा है, वहीं अनेक आरओबी और फ्लाईओवर पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं। साथ ही शहर में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य भी व्यापक स्तर पर किया गया है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक सड़क एवं संपर्क सुविधाओं के विस्तार से प्रयागराज न केवल आर्थिक और औद्योगिक दृष्टि से मजबूत होगा, बल्कि आमजन को भी यातायात में बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, संजय गुप्ता, निर्मला पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



