आत्महत्या कर जान देने वाले बीएलओ के घर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव
— सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ/सीतापुर।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने एस.आई.आर. कार्य के दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले बीएलओ (अनुदेशक) उमेश गौतम के आवास, जनपद सीतापुर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की और गहरी संवेदना व्यक्त की।
परिजनों से मुलाकात के दौरान अजय राय को जानकारी मिली कि घटना के बाद अब तक न तो चुनाव आयोग और न ही प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी अधिकारी पीड़ित परिवार का हालचाल लेने उनके आवास पर पहुंचा है। इस पर गंभीर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल जनपद सीतापुर के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि बीएलओ उमेश गौतम की मृत्यु अत्यंत दुखद और गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि एस.आई.आर. के नाम पर चुनाव आयोग और प्रशासन द्वारा बीएलओ एवं अन्य कर्मचारियों पर अनावश्यक कार्य दबाव, मानसिक उत्पीड़न और लक्ष्य थोपे जा रहे हैं, जो इस दर्दनाक घटना का प्रमुख कारण प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की नीतियां मेहनतकश कर्मचारियों के जीवन से खिलवाड़ करने के समान हैं।
अजय राय ने इस मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यह स्पष्ट किया जाए कि किन परिस्थितियों और किन जिम्मेदार लोगों के कारण उमेश गौतम को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
इस अवसर पर अजय राय के साथ सीतापुर से सांसद राकेश राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीतापुर ममता वर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिशिर बाजपेई, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ललन कुमार एवं अब्दुल्ला शेरखान, सुनीता चौधरी सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।



