
ब्यूरो चीफ: सतीश पाण्डेय
सब तक एक्सप्रेस
राबर्ट्सगंज (सोनभद्र)।
मधुरिमा साहित्य गोष्ठी, राबर्ट्सगंज के तत्वावधान में 64वें वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य साहित्यिक आयोजन आगामी 2 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को रात्रि 9 बजे से राजा तेजबली शाह क्लब मैदान, राबर्ट्सगंज में संपन्न होगा।
आयोजकों के अनुसार, कवि सम्मेलन में देश-प्रदेश के अनेक वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित कवि अपनी काव्य-प्रस्तुतियों से श्रोताओं को रसासिक्त करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी साहित्य को बढ़ावा देना तथा जनमानस में काव्य के प्रति रुचि जागृत करना है।
मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के निर्देशक अजय शेखर ने साहित्य प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, साहित्यकारों और कवि-प्रेमियों की उपस्थिति अपेक्षित है।



