
सब तक एक्सप्रेस।
नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। घर बनाने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि सीमेंट के दाम बढ़ने वाले हैं।
‘Cogencis’ की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, देश की सीमेंट कंपनियां खासतौर पर दक्षिण भारत के बाजारों में कीमतों में संशोधन की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में सीमेंट की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, सीमेंट की 50 किलोग्राम की एक बोरी पर 20 से 30 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। यदि यह बढ़ोतरी लागू होती है, तो इसका सीधा असर निर्माण लागत पर पड़ेगा, जिससे मकान, दुकान और अन्य निर्माण कार्य और महंगे हो जाएंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे माल की लागत, परिवहन खर्च और मांग में संभावित बढ़ोतरी के चलते कंपनियां कीमतें बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं। ऐसे में आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ रियल एस्टेट सेक्टर पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
— सब तक एक्सप्रेस



