
सब तक एक्सप्रेस।
शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर।
विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत पोखरा में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर उनका त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, आवास, विद्युत आपूर्ति, सड़क, स्वच्छता, पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा, स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किए। प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही दर्ज किया गया तथा प्रत्येक समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनावश्यक विलंब न किया जाए तथा शिकायतकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर लाभ प्रदान किया जाए।
जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। ग्राम स्तर पर स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। जन चौपाल में संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।



