पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने देवरिया जेल में शुरू किया आमरण अनशन
पुलिस कार्रवाई से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध कराने की मांग

सब तक एक्सप्रेस।लखनऊ।
देवरिया। उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने देवरिया जिला जेल में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। वे वर्तमान में देवरिया जेल में बंद हैं। अनशन के माध्यम से उन्होंने पुलिस द्वारा कथित रूप से किए गए अपराध से संबंधित साक्ष्य सार्वजनिक करने की मांग उठाई है।
अमिताभ ठाकुर का कहना है कि जिस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, उससे जुड़े सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) उपलब्ध कराए जाएं, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन साक्ष्यों को जानबूझकर छिपाया जा रहा है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी के आमरण अनशन की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों और मानवाधिकार से जुड़े लोगों में चर्चा तेज हो गई है। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि अनशन की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।



