
विशेष संवाददाता — शैलेन्द्र यादव
सब तक एक्सप्रेस
लखीमपुर खीरी। गड़ी पावर हाउस में तैनात टीजी–2 कर्मचारी रामगोपाल राणा की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह कार्य के दौरान अचानक अस्वस्थ हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारियों का आरोप है कि अधीक्षण अभियंता द्वारा बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर लगातार दबाव बनाकर काम कराया जा रहा था। इसी मानसिक दबाव और अत्यधिक कार्यभार के कारण रामगोपाल राणा की तबीयत बिगड़ी और उनकी जान चली गई।
कर्मचारियों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा लक्ष्य पूरा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों पर मानसिक तनाव बढ़ रहा है। इस घटना के बाद विभाग में शोक और नाराजगी का माहौल है।
मामले को लेकर कर्मचारी संगठनों में भी चर्चा शुरू हो गई है और वे उच्च अधिकारियों से पूरे प्रकरण की जांच तथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



