माघ मेला के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

सब तक एक्सप्रेस | माघ मेला 2026।
प्रयागराज।माघ मेला के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज तीर्थराज प्रयाग में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। साधु-संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य स्नान कर धर्मलाभ अर्जित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौष पूर्णिमा के अवसर पर संगम स्नान करने वाले सभी साधु-संतों, साधकों एवं श्रद्धालुओं का हृदय से अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की कृपा से पवित्र त्रिवेणी में आज सायं 7 बजे तक 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की अमृतमयी डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने स्नान पर्व के सुरक्षित और सुव्यवस्थित संपन्न होने पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मेला प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों एवं प्रदेशवासियों को बधाई दी।
पौष पूर्णिमा के साथ ही माघ मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है, जहां आने वाले दिनों में देश-विदेश से श्रद्धालु संगम स्नान एवं कल्पवास के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे।



