
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। बांदा स्थित राइफल क्लब की नीलामी को लेकर समाजवादी पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा राइफल क्लब की नीलामी किए जाने के निर्णय के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए इसे खिलाड़ियों के हितों के खिलाफ बताया।
समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता ने नीलामी का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह राइफल क्लब तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा वर्ष 2006 में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और खेल विकास के उद्देश्य से समर्पित किया गया था। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर राइफल क्लब की नीलामी नहीं होने दी जाएगी।
नीलम गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को बनाने की बजाय सिर्फ बेचने में विश्वास है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पूर्व में हुए विकास कार्यों का केवल उद्घाटन करने में माहिर है, जबकि जमीनी स्तर पर खेल और खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यदि नीलामी की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई तो समाजवादी पार्टी बड़ा जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल, बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव सहित समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान नीलामी निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की गई और खिलाड़ियों के हितों की रक्षा का संकल्प दोहराया गया।



